Dard Bhari Shayari केवल शब्दों का खेल नहीं है। बल्कि यह आत्मा की गहराइयों से निकली हुई वह आवाज़ है,जो हर किसी के दिल को छू जाती है। कई बार, यह हमें अपने दर्द को महसूस करने और उसके साथ जीना सीखने में मदद करती है। कुछ लोगों के लिए यह दिल को सुकून देने वाली शायरी होती है। तो कुछ के लिए यह अपने दर्द को साझा करने का जरिया बनती है।
जब कोई इंसान अपने जीवन में किसी प्रियजन के खो जानेका, बेवफाई या अधूरे सपनों का सामना करता है। तो वह दर्द को व्यक्त करने के लिए शब्दों का सहारा लेता है। दर्द भरी शायरी टूटे हुए दिलों, अधूरी मोहब्बत और बिछड़ने की पीड़ा को शब्दों में ढालती है। यदि आपके दिल में कोई अधूरी ख्वाहिश, कोई भूला हुआ प्यार, या कोई अनकही बात दबी हुई है, तो दर्द भरी शायरी के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को बयां कर सकते हैं।
Contents
Dard Bhari Shayari
नफरत करना तो Hamne कभी Sikha ही नहीं,
मैंने तो Dard को भी चाहा है Apna समझ कर।
ना जाने Kon तेरे इतने Karib आ गया की तुझे,
Mere होने ना होने से कोई Fark ही नहीं पड़ता।
Maut से पहले भी Ek मौत होती है,
जरा Apne यार से बिछड़कर To देखो।
शिकवा Karu भी तो किससे?
दर्द भी Mera है,
और Dard देने वाला भी मेरा है।
Andhere से कह दो बचपन Beet चुका है,
अब तुझसे Dar नही सुकून Milata है।
Dard तो बेहिसाब देते Ho,
काश Thoda सा Pyar भी दिया होता।
मेरी Mohabbat भी बादलों की Tarah निकली,
छाई मुझपर और Barashi किसी Aur पर।
हाथ To कांपेंगे ही Meri जान,
मेरा Hak जो किसी और Ko दे रही हो।
खुशियों का ना Muje मर्ज दो,
दर्द Pasnd है मुझे दर्द दो।
सबसे दर्द भरी शायरी
मेरे Chehare से मेरा Dard ना पढ़ पाओगे,
Meri आदत है हर Baat पे मुस्कुरा देना।
Dil तोड़ना बोहोत Aashan है लेकिन,
टूटने वाले दिल से Pucho के उसपर Kya गुजरी।
मोहब्बत Khubsurat होगी Kisi और दुनिया में,
इधर तो Ham पर जो गुज़री है हम ही Jante हैं।
अब Tera नाम ही काफी है,
मेरा दिल Dukhane के लिए।
वो Mujse बिछड़कर अबतक Roya नहीं यारो,
कोई तो है Hamdard जो उसे रोने Nahi देता।
मुझे बहुत Pyari है तुम्हारी दी हुई हर Ek निशानी,
अब चाहे वो Dil का दर्द हो या Ankho का पानी।
जूनून था Kisi के दिल में Jinda रहने का,
Natija ये निकला कि हम Apne अंदर ही मर गए।
Pyar तो हुआ लेकिन ,
प्यार Mera नही हुआ।
Mat किया कर किसी पर भी Bharosha ऐ दिल,
लोग Khanjar लिए फिरते इन Fool से हाथो में।
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
Ishq की आखिरी नसल हैं Ham,
हमारे Baad जिस्मों की Bhukh होगी।
जख्म दे कर ना पुछ Dard की शिद्दत,
Dard तो फिर दर्द है, कम क्या, Jyada क्या।
Jahar देता है कोई, Koi दवा देता है,
जो भी मिलता है Mera दर्द बढ़ा देता Hai।
Meri कद्र तुम्हे उस Din समझ आएगी,
जब तुम्हे Koi समझने Vala नहीं होगा।
दिल Toota है मेरा और Khwab बिखर गए,
Dard मिला इतना की जख्मों से हम Nikhar गए।
हर Koi यहां फसा हुआ है Waqt की जंजीरों में,
हर कोई यहां Hasta है केवल Tasveero में।
मेरी Rooh तरसती है तेरी Khushboo के लिए,
Tum कहीं और महको तो Dard होता है।
वो Jaan गई थी हमें दर्द में Muskurane की आदत है,
देती थी नया Jakhm वो रोज Meri खुशी के लिए।
Aadha ख्वाब, आधा Ishq, आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे Nahi.. Kaisi है ये जिंदगी…
दुःख दर्द भरी शायरी 2 लाइन
फुर्सत में Yaad करना हो तो Mat करना,
हम Tanha जरूर हैं Magar फिजूल नही।
अब Toot गया दिल तो Bawaal क्या करें,
Khud ही किया था Pasnd अब सवाल क्या करें।
Socha ही नहीं था, Zindagi में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी Jarur होगा, और Aanshu भी छिपाने होंगे।
Mere पास बस एक Dil था,
उसे भी तुमने Chakna चूर कर दिया।
मैं Rona चाहता हूँ ख़ूब रोना Chahta हूँ मैं,
फिर Usse बाद गहरी नींद Shona चाहता हूँ मैं।
मेरे Paas ही था उनके Jakhmo का मरहम पर,
बड़े शहर में Choti दुकानें Kaha दिखाई देती है।
Rishte भी आजकल Naukri की तरह हो गए है,
लोग बेहतर Offer मिलते ही Badal देते हैं।
Log मुन्तज़िर ही रहे कि Hame टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि Dard सहते-सहते पत्थर के Ho गए।
चहरा Hamesha हस्ता हुआ मिलेगा Mera,
अगर Haal पूछना है तो Akele में पूछना।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी
Dua करना दम भी Usi दिन निकले,
जिस Din तेरे दिल से Ham निकले।
माँगा Tha थोड़ा सा उजाला Zindagi में,
पर Chahne वालों ने तो Aag ही लगा दी।
बहुत Judaa है औरों से मेरे Dard की कहानी,
ज़ख्म का Koi निशां नही,
Aur दर्द की कोई इंतहा Nahi।
Zindagi इतना सा एहसान To कर,
थोड़ा Usko भी Pareshan तो कर।
ना Jane कितनी Ummid मर गईं मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना Dil भी Kabristan सा लगता है।
जिसने भर Diya दामन को Berang फूलों से,
उनके Ek दर्द पर हम Kyo तड़पने लगते है।
Hame पता है तुम कहीं Aur के मुसाफिर हो,
हमारा Shahar तो बस यूंही रस्ते में Aya था।
Raat भर जागते हैं एक Aaise शख्स की खातिर,
जिसको Din के उजाले में भी Meri याद नहीं आती।
Khud ही रोए और खुद ही Chup हो गए,
ये सोचकर की Koi अपना होता तो Rone ना देता।
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में
साथ Manga मिला नही,
Khushi मांगी मिली नही,
प्यार मांगा Kismat में था नही,
और Dard बिन मांगे ही मिल गया।
वो हाल न Pucho सके Hame बेहाल देखकर,
हम Apne हाल न बता सके Unko खुशहाल देखकर।
लोग Kahte है हम Muskurate बहुत है,
और Ham थक गए Dard छुपाते छुपाते।
Jahar की भी जरुरत Nahi पड़ी
हमें Marne के लिए,
तुम्हारे ऐसे बर्ताव ने ही Hame मार डाला।
ये तो सच है ये Zindagi ने उसी Ko रुलाती है,
जिसके Aanshu पोछने बाला कोई Nahi होता है।
Tere बाद मेरा कोन Hamdard बनेगा,
मैने Apne भी खो दिए Tuje पाने की ज़िद में।
मैं Bas इसलिए Udas रहने लगा हु,
मेरी Kismat का सितारा Koi और ले गया।
Jakhm आज भी ताजा है,
पर वो निशान Chala गया,
Mohabbat तो आज भी बेपनाह है,
पर वो Inshan चला गया।
ना Mera दिल बुरा था,
ना उसमे कोई Burai थी,
बस Nashib का खेल है,
क्योंकि किस्मत में Judai थी।