100+ Ek Tarfa Pyar Shayari | एक तरफा प्यार शायरी इन हिंदी

जब कोई इंसान किसी से बेइंतहा मोहब्बत करता है। लेकिन सामने वाला उस प्यार से अंजान रहता है, या उसे महसूस ही नहीं कर पाता है। ईस प्यार को एक तरफा प्यार कहा जाता है। एक तरफा प्यार जितना खामोश होता है, उतना ही गहरा होता है। जज़्बात दिल में ही दफन हो जाते हैं। मगर Ek Tarfa Pyar Shayari उन दबे हुए जज़्बातों को एक नई पहचान देती है। जिस में तन्हाई, इंतज़ार, उम्मीद और टूटे दिल की आवाज़ सुनाई देती है।

एक तरफा प्यार शायरी न सिर्फ दिल का बोझ हल्का करती है, बल्कि उस अधूरे एहसास को लफ्ज़ों में ढाल कर अमर कर देती है। एक तरफा प्यार करने वाले अक्सर कहते हैं, तू खुश रहे बस यही दुआ है मेरी, चाहे वो खुशी मुझसे दूर क्यों न हो। एकतरफा प्यार भले ही अधूरा हो, लेकिन उसकी शायरी दिल को छू कर जाती है। यह उन दिलों की कहानी है, जो बिना किसी उम्मीद के भी मोहब्बत करना जानते हैं। और यही तो असली प्यार है।

Ek Tarfa Pyar Shayari

Ek Tarfa Pyar Shayari

एक तरफा ही Sahi मगर Pyar किया है,
Unhe हो या ना हो पर Hamne तो बेशुमार किया हैं।

Sacha प्यार उसी से Hota है,
जो Kabhi हमारे Nahi हो सकते है।

Mohabbat साथ हो ज़रूरी नही,
पर मोहब्बत Zindagi भर हो ये Bahut ज़रूरी है।

Ek Tarfa Pyar Shayari

Ishq एकतरफा हो तो भी Kamal का होता है,
दिल Rota है, पर मोहब्बत में Koi सवाल नहीं होता है।

Acha लगता है,
जब Mere बिना कुछ Kahe तुझे देखकर,
तुम्हारे Chehare पर Muskan आ जाती है।

जरा Hat भी जाओ Ab करवट लेनी है,
Thak सा गया हूँ Ek Tarfa मोहब्बत करते करते।

Ek Tarfa Pyar Shayari

लाजमी Nahi कि Tum भी चाहो,
ये Ishq है एकतरफ़ा भी हो Sakta है।

Ishq दोनों करते थे Bas फर्क इतना था,
Hame उनसे इश्क़ था उन्हें Kisi और से।

वो पूछते है Hamse की Kya हुआ है,
कैसे Bataye की उन्ही से इश्क़ हुआ है।

एक तरफा प्यार शायरी इन हिंदी

एक तरफा प्यार शायरी इन हिंदी

Kabhi सोचा न था कि यूं Mohabbat हो जाएगी,
Ek Tarfa ही सही, मगर Dil की आदत हो जाएगी।

किसी Ek तरफ़ा Aashiq से पूछो,
कि ईमानदारी Kya होती है।

ये एक तरफ़ा Pyar है जनाब,
यहाँ Breakup का सवाल ही Nahi उठता।

एक तरफा प्यार शायरी इन हिंदी

Tere बिना भी तुझे हर Pal चाहा,
इस Ektarfa प्यार में Khud को खोया।

प्यार Karna हो तो एक तरफ़ा Karo,
दो Tarfa तो Deal होती है।

Nasib का खेल Ajib होता है,
जिसे Ham चाहें, वो Kisi और का नसीब होता है।

एक तरफा प्यार शायरी इन हिंदी

प्यार करने का Salika मैंने Sikha तुझसे,
एक तरफ़ा Pyar करके।

लगता है कि Mere दिल मे भी Face Unlock है,
जब Tum सामने आती हो Tabhi खुलता है।

एकतरफ़ा Mohabbat के क़िस्से Muje ना सुनाओ,
Maine उसके बाद खुद से भी मोहब्बत Nahi की।

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi

Ishq के जज्बातों को Ham कहां समझते हैं,
तुम्हारे दिए Dhoke को Ek Tarfa Pyar समझते हैं।

बहुत Rulaya है,
इस एक तरफ़ा Mohabbat ने,
पर Dard महसूस ही Nahi होता।

Ajib सी है कुछ मोहोब्बत Hamari,
हम उन्हें Chahate हैं जो Hame देखना भी नहीं चाहते।

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi

मोहब्बत Ek Tarfa थी, पर Dard दोनों को हुआ,
Me उससे दूर रहा, और वो Mujse बेखबर हुआ।

तू मेरे Hak में नहीं इसका Matlab ये,
तो नहीं की Tuje चाहने का हक़ Muje नहीं।

वह परी है Meri मै उसकी Parva करता हूं,
वह मुझसे Pyar नहीं करती
मै एक तरफा Karta हूं।

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line in Hindi

Khamoshi बोल देती है, जिसकी Baate नहीं होतीं,
Pyar उसे भी होता है, Jis Se मुलाकाते नहीं होती।

वो Mere नहीं, फिर Bhi मेरा है,
ये कैसी Ummid ने मुझे घेरा है।

Intezaar लंबा हो तो चलता हैं,
लेकिन इंतजार Ek Tarfa हो तो बोहोत चुभता हैं।

एक तरफा प्यार स्टेटस शायरी

एक तरफा प्यार स्टेटस शायरी

Mohabbat तो एक तरफा ही होती है,
जो दोनों तरफ़ से हो उससे Kismat कहते हैं।

जब Muhabbat मैंने अकेले की है,
तो निभाउंगा भी Main ही।

मुकम्मल ना सही Adhura ही रहने दो
ये Ishq है कोई मक़सद तो Nahi,
इसे एकतरफा ही Rahne दो।

Duniya मे मोहब्बत Aaj भी बरकरार है,
क्योंकि Ek Tarfa Pyar अब भी वफादार है।

Jaan लेने पे तुले है दोनों,
मेरा इश्क हार Nahi मानता,
Dil बात नही मानता।

मैने Zindagi गुजारी है Ek Tarfa मोहब्बत में,
सब्र की Baate मुझे ना बताई जाये तो Acha होगा।

एक तरफा Pyar में बस खामोशियाँ होती हैं,
न शिकवा, न Shikayat,
बस तन्हाइयाँ Hoti हैं।

Mere हिस्से में तो उनकी Yaade भी नहीं मेरे दोस्त,
मैं तो Ek Tarfa मुहब्बत की Saja पा रहा हूं।

हर Roj उसके बिना जी Lete हैं हम,
पर ये Dil अब भी उसी का Naam लेता है।

इन्हे जरुर पढ़े

दर्द भरी शायरी दिल को छूने वाली

याद शायरी

इंतज़ार शायरी

प्यार भरी शायरी

Leave a Comment