150+ Yaad Shayari in Hindi | तेरी याद शायरी

दोस्तों हम जिसे हद से ज्यादा प्यार करते है, अगर बह इंसान हमने दूर चला जाता है। तो हमें उसकी बहुत याद आती है। तब हमें Yaad Shayari in Hindi पढ़ने का मन करता है। याद शायरी आपकी फीलिंग को शब्दों मे बया करती है। इसलिए हमने यहाँ पर Yaad Shayari का सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर किया है।

यादें वो चीज है, जो हमें जीने नहीं देती है, जीते जी मार देती है। दिल को बड़ी तकलीफ होती है, लगता है, की हमने क्या गुनाह किया जो हमें छोड़कर चले गए। और हमने दिल से सच्चा प्यार किया हो तो, यादें और ज्यादा आती है। याद शायरी की मदद से आप आपकी अंदर की भावनाओं को एक नये रूप मे बया कर सकते है। याद शायरी आपके दर्द, दुःख को आपके जुबा पर लाती है। याद शायरी को पढ़कर आपका दिल आपका मन थोड़ा हल्का हो जायेगा। तो दोस्तों पढ़िए सबसे बेस्ट Yaad Shayari in Hindi मे।

Yaad Shayari in Hindi

Yaad Shayari in Hindi

ना Din में चैन मिलता है,
Raat भी बहुत तडपाती है,
अब कैसे बताऊँ तेरी Yaad ही मुझे इतनी आती है।

Kash तू भी बन जाए Teri यादों की तरह,
न Waqt देखे न बहाना Bas चली आये।

Subah शाम तुझे Yaad करते है
हम और Kya बताएं कि तुमसे कितना Pyar करते हैं।

Yaad Shayari in Hindi

याद तो हमें बहुत Logo की आती है,
पर Sach बताये तो तुम्हारी Sabse ज्यादा आती है।

Mere हर तरफ सिर्फ तू याद बनकर,
मेरी Zindgi को डसती हैं तू।

तुम्हारी Yade आजकल Muje,
कर्जदार की तरह Tang करने लगी है।

Yaad Shayari in Hindi

सांस को Bahut देर लगती है आने में
हर सांस से पहले Teri याद आ जाती है।

हर एक Inshan दूसरे के Liye याद मात्र ही होता है,
चाहे वह Acha हो या Bura।

जब भी Tumko याद करते हैं,
खुदा कसम Ham अपने आसुओं को Nahi रोक पाते हैं।

तेरी याद शायरी

तेरी याद शायरी

बिन देखे तेरा यूँ Mohobbat करना मुझसे,
बस तेरी यही Chahat ही मेरा नसीब है।

Tumse बात न हो तो पल पल Yaad करते है हम,
तुम्हारी Kasam तुम्हे बहुत Pyar करते है हम।

अगर ये यादे Bika करती तो
मुझसे Amir हस्ती दुनिया में कोई Na होती।

तेरी याद शायरी

क्या Khub होता जो यादें भी Ret होती,
मुट्ठी से गिरा Dete पाँवों से उड़ा देते।

Meri हर सांस में तुम हो ,
मेरी हर Khushi में तुम हो,
तेरे बिन Zindagi कुछ नहीं,
क्योकि मेरी पूरी जिन्दगी ही Tum हो।

क्यूँ करते हो मेरे Dil पर इतना सितम,
Yaad करते नहीं तो याद आते क्यूँ हो।

तेरी याद शायरी

मेरी Kitabo से पूछ Ishq किसे कहते हैं
मैंने रंग दिया हर पन्ना Teri यादों से।

कोशिश Karege जल्द से जल्द लौट आएँ
मगर फिर भी दुआओं में याद Rakhna हमें।

हमारी बे-खुदी का Haal वो पूछे अगर,
तो कहना Hosh बस इतना है कि तुमको Yaad करते हैं।

Yaad Shayari in Hindi 2 Line

Yaad Shayari in Hindi 2 Line

मेरी हर Shansh में तू है मेरी Har खुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ Nahi क्योकि,
मेरी पूरी Zindgi ही तू है।

तुम्हारी Yaad के जब जख्म Bharne लगते है,
किसी बहाने Tumhe याद करने लगते Hai।

ना जाने कौन सी साजिशो का.हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ रखा उतने ही दागदार हो गए।

Yaad Shayari in Hindi 2 Line

Yaad करता है Koi मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम Muddat से।

अगर Roकर भूलाएं जाती यादें
तो हंसकर कोई Gam ना छुपाता।

Aap हमसे दूर क्या हुए,
आपकी यादें तो हमारे Karib आने लगी।

Yaad Shayari in Hindi 2 Line

Ishq की बारिश में Bhig रहे हैं वो
इक Ham हैं जो यादों में Jal रहे हैं।

Ankhein बंद हो या खुली,
तेरा ही Chehara नजर आता हैं,
तेरी यादों में सनम मेरा सारा Waqt गुजर जाता हैं।

वो Dil कहाँ से लाऊं तेरी Yaad जो भुला दे,
मुझे याद आने Vale कोई रास्ता To बता दे।

रोमांटिक याद शायरी

रोमांटिक याद शायरी

जिन की यादों से Roshan है मेरी आँखें,
Dil ये कहता है Unko भी मैं याद आता हूँ।

वही फिर मुझे Yaad आने लगे है,
Jinhe भूलने में जमाने लगे थे।

Uske सिवा कुछ Nahi इस दिल में,
अब उसको भी Bhula दूँ तो याद Kya रखूं।

अपनी तनहाई Tera नाम पे आबाद Kare,
कौन होगा Jo तुझे मेरी Tarah याद करे।

याद आ रही है Din और Raat,
करते थे Jab हम आपकी बात,
Khush हो लेते थे गम बांटकर,
अच्छा लगता था तब Tera साथ।

उजाले अपनी Yaado के हमारे साथ रहने दो,
नजाने Kis गली में ज़िंदगी की Sham हो जाए।

तेरी यादें Aati हैं जब Jab साँसें चलती हैं,
ये Najare में अक्सर धुंधली सी Rah जाती हैं।

तेरी यादें भी है मेरे Bachapan के खिलोनों जैसी,
Tanha होता हूँ तू उन्हें लेकर Beth जाता हूँ।

तेरे हिस्से Ka वक्त मैंने आज भी,
किसी को नहीं दिया Aaj भी,
तेरी Yaad में गुजार देता हूँ पूरा दिन।

खूबसूरत यादें शायरी 2 लाइन

फिर Usi मोड़ से शुरू करनी है Zindagi अपनी
जहां सब Apne थे और तुम पराए।

साथ भीगे Barish में ये मुमकिन Nahi,
चल भीगी यादों में Tum कहीं मैं कहीं।

मेरी साँसों में तुम हो मेरे Dil में तुम हो,
कैसे Bhula दूँ तुम को जब Puri जिन्दगी ही तुम हो।

मुझे कुछ नहीं Kahna तुमसे,
Itni सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना Yaad आते हो तुम।

मत Pucho कि मैं अल्फाज कहाँ से Lata हूँ,
ये उसकी यादों का Khajana है बस लुटाये जा रहा हूँ।

शाम से Aaj साँस भरी है,
बेकरारी ही बेकरारी Hai,
आपके Bad हर घड़ी हमने,
आपकी याद के Shath गुजारी है।

तुझे Yaad कर लूं तो सुकून Mil जाता है,
मेरे गमों का इलाज Bhi कितना सस्ता है।

Dard तो सभी के पास हैं Fark बस इतना सा है,
कोई रोकर बता Deta हैं कोई हंस कर Chhupa लेता हैं।

फिर Uski याद, फिर उसकी Aas, फिर उसकी बातें
ए Dil लगता है तुझे तड़पने का Bahut शौक है।

तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Mohobbat मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा Bhul के देखो।

याद आने की Vajah बहोत अजीब है तुम्हारी,
वो गैर थे Jise मैं एक पल मे अपना Mana।

बैठे थे अपनी Masti में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने Acha नहीं किया।

Yaado का सिलसिला भी Kitna अजीब होता हैं,
वो जब Dur है, यादों की वजह से Dil के करीब होता हैं।

साल नहीं Janm लगेगा
तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से Nikalne में।

अब तो Din रात पर ही आके Rulati है,
मुझे याद है Pahle एक शम भी हुआ करती थी।

कर Raha था गम-ए-जहां Ka हिसाब,
आज तुम Yaad आए तो बे-हिसाब आए।

जहां भूली हुई यादें Daman थाम ले दिल का,
वहा से अजनबी बनकर गुजर ही Acha है।

Itna ना याद आओ के Khud को तुम समझ बैठूँ,
मुझे Aheshash रहने दो Meri अपनी भी हसती है।

Leave a Comment